बिहार के भागलपुर में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल

बिहार के भागलपुर में कई डेवलपमेंट के कार्य प्रगति पर है. रेलवे यातायात से लेकर बस यातायात सभी पर भागलपुर जिला में काफी काम किया जा रहा है. बीते दिन ही खबर आई थी की भागलपुर से आनंद विहार केलिए एक और सुपरफ़ास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. अब एक और शानदार खबर आ रही है की बिहार के भागलपुर को एक शानदार अत्याधुनिक इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) बनाने की मंजूरी मिल गई है. यह बस टर्मिनल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के तर्ज पर बनाया जाएगा. अगर हम लोकेशन की बात करे तो इसका निर्माण गोराडीह प्रखंड के अगरपुर में किया जाएगा.

भागलपुर में बनने वाले इस ISBT के लिए सभी तैयारी शुरू कर दी गई है. खबरों की माने तो इसके लिए 15 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. इस पुरे प्रोजेक्ट को दो फेज में बनाया जायेगा. वर्तमान में DPR का काम अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन जल्दी ही इस ISBT के लिए पेपरवर्क शुरू कर दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर 48 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह बस टर्मिनल पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, कैफेटेरिया और शौचालय की सुविधा होगी. बसों के लिए डिपो और प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. यहां सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध रहेंगे. पुरे बस अड्डा परिसर में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.

सिर्फ इतना ही नहीं इस नए ISBT भागलपुर को हाईवे से भी कनेक्ट करने की बात कही गई है. आपको बता दें की इस बस अड्डे को मुंगेर-मिर्जा चौकी फोरलेन से सीधा कनेक्ट किया जाएगा. इस फोरलेन से कनेक्टिविटी के बाद बस डायरेक्ट हाईवे से दुसरे जिलें की यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों को लंबे सफर में परेशानी नहीं होगी. यह टर्मिनल दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण में जमीन का विकास और आधारभूत संरचना तैयार की जाएगी. दूसरे चरण में बस डिपो, प्लेटफॉर्म और यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

इस परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने का काम जल्द शुरू होगा. यह बस अड्डा पूरे बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र बनेगा. भागलपुर और आसपास के जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. ISBT in Bihar के इस नए प्रोजेक्ट से यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी. भागलपुर न्यूज़ में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.