बिहार के कई जिलों में रेलवे का कायाकल्प किया जा रहा है. कई साड़ी नई और विशेष ट्रेन चलाई गई है. खास कर वन्दे भारत ट्रेन जिस तरह से बिहार में चलाई जा रही है उस हिसाब से तो लगता है की अब बिहार में सिर्फ लक्ज़री ट्रेन ही चलेगी. क्योकि बीते दिन एक और वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा की गई है जो सहरसा रेलवे स्टेशन से खुलकर पश्चिम बंगाल के सियालदह तक जाएगी. अब आज ये खबर आ गई की बिहार में अब एक और रेल मार्ग बनाया जायेगा. जी हां इस नए रेल मार्ग बलिया और बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच बनाई जाएगी. आपको बता दें की इस रेल मार्ग पर एक लम्बे समय से रूट की मांग चल रही थी. जो अब लगता है पूरा होने वाला है. इस नई रेल लाइन के निर्माण से बलिया को बक्सर और भोजपुर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा.
रेल मार्ग की कुल दूरी लगभग 61 किलोमीटर होगी. अधिकारीयों द्वारा इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में बलिया से आरा, बक्सर, और भोजपुर के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू हो सकेंगी. यह रेल लाइन आरा-बलिया मार्ग के विस्तार के रूप में देखी जा रही है. बलिया-जगजीवन हाल्ट रेल मार्ग के एलायनमेंट में बदलाव करते हुए इसे रघुनाथपुर के पास जोड़ने की योजना है.
इस रेल मार्ग के कम्पलीट हो जाने से निम्नलिखित जगह के लोगो को फायेदा होगा.
आरा
जगजीवन हाल्ट
कारीसाथ
कौड़िया
सर्वोदय हाल्ट
रामानंद तिवारी हाल्ट
बिहिया
बनाही
सिकरिया
रघुनाथपुर (बक्सर)
टुड़ीगंज
वीवी गिरि हाल्ट
डुमरांव
कुशलपुर हरनाहा
बरुना
नदांव हाल्ट