वैसे तो बिहार में अब गर्मी अपने आखिरी दौड़ में चल रहा है. मानसून आने ही वाला है. लेकिन अभी आने वाले 2 -4 की गर्मी यादगार होने वाली है. सूबे के अधिकांश जिलें का तापमान 41 डिग्री के पार हो गया है. 41 डिग्री तापमान तो कुछ नहीं पुरे बिहार में उमस के कारण 50 डिग्री जैसा फील हो रहा है. अधिकांश पश्चिमी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बीते दिन बिहार में बक्सर का तापमान 46 डिग्री रहा. जो अब तक का सबसे गर्म दिन घोषित किया गया है. शेखपुरा, भोजपुर, रोहतास, नवादा, औरंगाबाद, बांका जैसे जिलों में उष्ण लहर चल रही है. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा. यह एक भीषण गर्मी के संकेत है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की बिहार को अब भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम रिपोर्ट में बिहार के लिए मानसून की अच्छी खबर आ रही है.
बिहार में जून 14 से 17 के बीच मानसून दस्तक देने वाला है. लेकिन उससे पहले पुरे बिहार में भीषण गर्मी रहेगी. ज्यादातर पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी बिहार में अगले 3 से 5 दिनों के लिए गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने के आसार है. समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल में अभी 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है.
अगर मानसून की बात करे तो उधर मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. कई नार्थ ईस्ट के राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. बिहार के इस्लामपुर में मानसून का आगमन हो चूका है. वहां पर आ कर मानसून अटक सा गया है. तेज हवा के झोके के इस्लामपुर से मानसून निकल कर पुरे बिहार में फैलेगी.