बिहार में भीषण गर्मी के बीच आंधी तूफान और बारिश की खबर थोड़ी राहत दे रही है. बीते रात रेमल तूफान बंगाल की खाड़ी के तट से टकरा गई है. लगभग 120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज तूफान उठा हुआ है. इस असर पश्चिम बंगाल के साथ सभी पडोसी राज्य पर पड़ने वाला है. वर्तमान में तो बिहार में तापमान और उमस दोनों बढ़ा हुआ है. आइये जानते है रेमल तूफान का असर बिहार के किस जिले में होगा.
बीते 48 घंटे में बिहार में दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी रही. कुछ जिलों के तापमान 43 डिग्री को भी पार कर गया है. बक्सर जिलें का तापमान सबसे ज्यादा 43 डिग्री रहा. अरवल और औरंगाबाद का भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर ही रिकॉर्ड दिया गया है. इसके साथ उमस से इन सभी जगहों पर 50 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है. लेकिन चक्रवाती तूफान रेमल के कारण इन सभी जिलों मे थोड़ी राहत की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी से उठी रेमल तूफान अब पश्चिम बंगाल होंते हुए त्रिपुरा, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश होते हुए बिहार के पूर्वी जिलों में प्रवेश करेगा. हालाँकि इस तूफान का असर पूर्वी जिले जैसे किशनगंज , अररिया , मधेपुरा , सहरसा, पूर्णिया, सुपौल में देखने को मिल सकता है. इन सभी जिलों में तेज हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा काले मेघ का गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है.
केरल के तट पर मानसून दस्तक देने ही वाला है. बिहार में मानसून 13 से 15 जून के आसपास आने की सम्भावना है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिहार में मानसून ज्यादा बरसेगा. पूर्णिया या फिर किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. मानसून के आते ही बिहार में दिन-रात की बारिश शुरू होगी.