बिहार में परीक्षाओं के लिए अलग से स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू की गई है. अक्सर ऐसा देखा जाता है की परीक्षा के दौरान छात्र को यात्रा करने में काफी दिक्कत का सामना करा होता है. छात्रों को अक्सर खड़े होकर या फिर ट्रेन के कोच पर लटक के यात्रा करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने बिहार के पटना से रांची के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. जानकारी मिल रही है की छात्रों की सहूलियत के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों का उद्देश्य छात्रों को उनके परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचाना साथ ही परीक्षा के समय यात्रा को आसान बनाना है. परीक्षा स्पेशल ट्रेनें रांची और पटना के बीच चलाई जा रही हैं.

ट्रेन की जानकारी की बात करे तो गाड़ी संख्या 08602 रांची से पटना के लिए रात 23:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 14:45 बजे पटना पहुचेगी. इस ट्रेन की डाउन रूट की ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 08601 है. पटना से रांची के लिए सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करती है. शाम 15:15 बजे रांची पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी संख्या 08604 रांची से पटना और 08603 पटना से रांची के बीच भी यही समय सारणी लागू है. अगर हम इस ट्रेन की ठहराव की बात करे तो इन ट्रेनों का ठहराव निम्नलिखित जगहों पर होगा.
मुरी,
बोकारो स्टील सिटी,
धनबाद,
मधुपुर,
जसीडीह,
झाझा,
किउल
जहानाबाद.

परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 26 से 28 नवंबर 2024 के बीच किया जाएगा. रांची से पटना जाने वाली गाड़ियां 26 और 27 नवंबर को चलेंगी. जबकि पटना से रांची जाने वाली गाड़ियां 27 और 28 नवंबर को चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में 6 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल किए गए हैं.