बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ जिलों में गिरावट देखी गई है. बिहार के कुछ जिलों में आज डीजल और पेट्रोल के भाव को बढाया और घटाया गया है. आपको बता दें की गया, नवादा, समस्तीपुर, सारण और सुपौल में पेट्रोल के दामों में थोड़ी से कमी आई है. वहीं दूसरी ओर बिहार के भोजपुर, भागलपुर, औरंगाबाद, किशनगंज और राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. अगर हम राजधानी पटना की बात करे तो.
पटना में आज के भाव
पटना में आज डीजल का भाव ₹92.87 प्रति लीटर है. कल की मुकाबले डीजल आज 0.83 रुपया महंगा हुआ है. पेट्रोल का भाव ₹106.06 प्रति लीटर है. इसमें भी 0.88 रुपया की वृद्धि हुई है.
बिहार के गया में 0.41 रुपया सस्ता होकर पेट्रोल की कीमत ₹106.14 प्रति लीटर हो गई है. नवादा में पेट्रोल का दाम में 27 पैसे की कमी आई है. नवादा में कुल 106.02 प्रति लीटर अभी का भाव चल रहा है. समस्तीपुर में भी पेट्रोल ₹105.23 प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है यहाँ 31 पैसा सस्ता हुआ है. सारण में पेट्रोल ₹105.60 प्रति लीटर हो गया है जबकि सुपौल में यह ₹106.37 प्रति लीटर मिल रहा है. आपको बता दें की दोनों जगहों पर कीमतों में क्रमश ₹0.23 और ₹0.31 की गिरावट दर्ज की गई है.
अगर हम डीजल की बात करे तो औरंगाबाद में डीजल की कीमत 93.72 प्रति लीटर हो गई है. यहाँ 27 पैसा महंगा हुआ है. भागलपुर में 78 के वृद्धि के साथ डीजल के दाम 93.36 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं भोजपुर में डीजल ₹92.76 प्रति लीटर है.0.38 महंगा हो गया है और किशनगंज में डीजल का भाव ₹94.36 प्रति लीटर हो गया है यहाँ 0.36 रुपया की बढ़ोतरी हुई है.