Petrol-Diesel Today Price: अगर आपके पास भी पेट्रोल – डीजल से चलने वाले वाहन है और आप उस वाहन को रोजाना दैनिक जीवन में यूज़ करते है तो आपको बराबर पेट्रोल – डीजल तो भरवाने ही परते होंगे. कभी कभार तो आपको 1 लीटर पेट्रोल को भरवाने में बहुत ही ज्यादा पैसे लग जाते होंगे मगर आज के इस खबर के अनुसार आपको पेट्रोल – डीजल को भरवाने में आज पहले से कुछ कम पैसे लगेंगे क्योकिं आज बिहार के कई सारे जिले में पेट्रोल – डीजल की कीमत पहले से कुछ पैसा सस्ता हुआ है.
जबकि आज बिहार राज्य में पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे और डीजल की कीमत में45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिससे आज बिहार राज्य में पेट्रोल की कीमत 107.60 रुपये और डीजल की कीमत 94.29 रुपये प्रति लीटर है. हालाकिं आज बिहार राज्य के कई सारे जिलों में पेट्रोल – डीजल की कीमत में कुछ पैसों की गिरावट आई है.
बिहार के इन जिलों में आज पेट्रोल की कीमत में आई इतने पैसे की गिरावट
औरंगाबाद – 19 पैसे
सुपौल – 31 पैसे
सीतामढ़ी – 17 पैसे
सिवान – 16 पैसे
सारण – 19 पैसे
सहरसा – 40 पैसे
मुजफ्फरपुर – 03 पैसे
मुंगेर – 01 पैसे
लक्खीसराय – 31 पैसे
कैमूर – 36 पैसे
गोपालगंज – 80पैसे
गया – 30 पैसे
बक्सर – 02 पैसे
बिहार के इन जिलों में आज डीजल की कीमत में आई इतने पैसे की गिरावट
औरंगाबाद – 17 पैसे
सुपौल – 30 पैसे
सीतामढ़ी – 16 पैसे
सिवान – 14 पैसे
सारण – 18 पैसे
सहरसा – 38 पैसे
मुजफ्फरपुर – 02 पैसे
मुंगेर – 01 पैसे
लक्खीसराय – 30 पैसे
कैमूर – 34 पैसे
गोपालगंज – 75 पैसे
गया – 27 पैसे
बक्सर – 02 पैसे
पेट्रोल – डीजल की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आज बिहार के गोपालगंज जिले में हुई है. गोपालगंज जिले में आज पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल की कीमत में 75 पैसे की गिरावट हुई है. इन सभी जिले के आलावा आज बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल – डीजल की प्राइस में नों चेंजिंग भी देखने को मिला है. बिहार के अरवल, बांका, भोजपुर, कैमूर, शेखपुरा और शेओहर जिले में आज पेट्रोल – डीजल की प्राइस में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जबकि आज बिहार के अररिया और पश्चिम चंपारण जिले में पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे और डीजल की कीमत में 45 पैसे की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है.