बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. किशनगंज , अररिया , सुपौल, मधुबनी, भागलपुर और पूर्णिया में कई दिनों से जोरदार बारिश का माहौल बन रहा है. इन सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. IMD मौसम विभाग की तरफ से बिहार के सावन और भादो महीने के लिए रिपोर्ट आ गई है.
बिहार में सावन अब मानसून अपने असली रूप में आ चूका है. आधा से ज्यादा सावन महिना बीत चूका है. अब भादो महिना आने वाला है. तो भादो में बिहार के लिए अच्छी खबर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार भादो में इसबार पिछले वर्ष की तुलना में 10% ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है. जिसकी शुरुआत सावन से ही देखने को मिल रही है. समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, राजधानी पटना, छपरा, सिवान और पश्चिम चंपारण में पिछले दो दिनों में कही मध्यम तो कही जोरदार बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा वर्तमान में राजस्थान, रोहतक, आगरा, रांची और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. यही कारण है की इन सभी जिलों में ज्यादा बारिश हुई है. पडोसी राज्य झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में 7.6 किमी की ऊँचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र भी सक्रिय है जो की मूसलाधार बारिश की सम्भावना बना रही है.
बिहार में आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश के कारण हवा में नमी की मात्रा 100% तक पहुँच गई है. चारोतरफ बेहिसाब उमस बढ़ गई है. सूबे में 10 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चल रही है.