बिहार में नई रेल लाइन का निर्माण: पटना की दुरी होगी कम
बिहार में चार एक्सप्रेसवे के बाद अब नई नई रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लगभग सभी जिलों में नई रेलवे लाइन पर काम चल रहा है. बिहार से दुसरे प्रदेश में भारी संख्या में लोग यातायात करते है. जिसके कारण ट्रेन की संख्या लगातार बढती जा रही है. अब नए नए रेल लाइन के लिए कवायद भी तेज कर दी गई है. बीते दिन ही खबर मिल रही है की अब 730 करोड़ दो और रेलवे पटरी बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. यह रेल यातायात के क्षेत्र में बिहार में रेलवे के विकास को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. New Rail line in Bihar प्रोजेक्ट के तहत दो नई रेलवे लाइनों का निर्माण होगा. यह प्रोजेक्ट 730 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा.
बिहार में पहला रेल की पटरी सुल्तानगंज से देवघर वाले रूट पर बिछाया जायेगा. Sultanganj Devghar rail line का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस सुल्तानगंज से देवघर वाले रेल रूट लाइन 78.08 किलोमीटर लंबी होगी. इसकी कुल लागत 290 करोड़ रुपये होगी.
दूसरी तरफ बिहार के दूसरी रेल प्रोजेक्ट की बात कर तो बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का भी निर्माण होगा. यह रेलवे लाइन 12.90 किलोमीटर लंबी होगी. इस प्रोजेक्ट पर 440.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस रेल मार्ग से पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी कम हो जाएगी. यात्री यह सफर मात्र डेढ़ से दो घंटे में पूरा कर सकेंगे. वर्तमान में औरंगाबाद से राजधानी पटना आवाजाही में काफी समय लगता है. लेकिन अब रेल रूट पर नया पटरी बिछाया जा रहा है.
New railway line project in Bihar के तहत कुल 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. Sultanganj Devghar rail line और बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन से बिहार में रेलवे की नई शुरुआत होगी. Bihar Rail नेटवर्क लगातार आधुनिक हो रहा है.