बिहार में मेट्रो परियोजना को लेकर नए कदम उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें की बीते 2 महिना पहले ही बिहार में पटना के अलावा कुल चार और जिलों में मेट्रो ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिल गई थी. तब से लगातार इस दिशा में प्रयास किये जा रहे है. कई तरह के सर्वे का काम चल रहा है और कई तरह के सर्वे का काम ख़त्म हो गया है . आज हम दरभंगा मेट्रो की बात करेंगे तो आपको बता दें की दरभंगा मेट्रो में मेट्रो निर्माण की कवायद अब तेज हो गई है. जिससे राज्य की जनता में खासा उत्साह है. खबर के मुताबिक दरभंगा में 18 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित है. यह 18 किलोमीटर लम्बा मेट्रो कॉरिडोर पहले फेज में बनाया जायेगा. बीते दिन हुई बैठक में इसे लेकर अधिकारियों द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है.
आपको बता दें की दरभंगा मेट्रो में दो प्रमुख कॉरिडोर पर चर्चा की जा रही है. इस दो मेट्रो कॉरिडोर के माध्यम से दरभंगा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा. वर्तमान स्थिति यह है की दरभंगा एअरपोर्ट से लहरियासराय के बीच भारी ट्रैफिक जाम लगा रहता है और लोगो को इस दुरी को तय करने में काफी समय खर्च हो जाता है लेकिन इस रूट पर मेट्रो ट्रेन के परिचालन से लोगो को दरभंगा एअरपोर्ट से लहेरियासराय पहुचने बस कुछ ही मिनटों का समय लगेगा.
दरभंगा में प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के तहत दो प्रमुख कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं. आइये जानते है पुरे मेट्रो के रूट और लेटेस्ट अपडेट के बारे में :
पहला रूट: पहला कॉरिडोर
आरंभ: दरभंगा एयरपोर्ट
मार्ग: वीआईपी रोड
गंतव्य: लहेरियासराय समाहरणालय
लंबाई: 18.80 किलोमीटर
दूसरा रूट:दूसरा कॉरिडोर
आरंभ: मधुबनी जिले का भवानीपुर सकरी
मार्ग: काकरघाटी
गंतव्य: दरभंगा
लंबाई: 8.90 किलोमीटर