बिहार समेत देश के सभी हिस्सों में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस अभी त्यौहारों के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते जाते है. बीते दिन रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष रूप से 6000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. दरअसल यह 6 हजार ट्रेन नहीं है बल्कि इस त्यौहार के सीजन में कुल मिलाकर सभी ट्रेन 6 हजार फेरे लगाएगी. यह सौगात बिहार और यूपी के निवासियों के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.
सभी ट्रेनों की घोषणा धीरे धीरे की जा रही . कुछ ट्रेन की परिचालन शुरू हो चुकी है तो कुछ ट्रेन अगले एक सप्ताह में शुरू होगी. रेलवे की इस घोषणा के मुताबकि ये स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक चलाई जाएँगी. ताकि त्योहारों के समय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, गुजरात, पंजाब , महाराष्ट्र , हैदराबाद और बेंगलूर से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख शहरों की ओर जाएंगी.
रेलवे ने यात्रियों की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए इन ट्रेनों की समय सारणी और मार्गों का ध्यानपूर्वक चयन किया है. इन ट्रेनों का संचालन उन मार्गों पर किया जाएगा जहां सबसे अधिक यात्री होते हैं, जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद से बिहार और यूपी के प्रमुख शहरों की ओर. इस योजना के तहत यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सकेगा और भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा.