बिहार में आधुनिकता धीरे धीरे अपना पैर पसार रही है. किसी भी शहर में एयरपोर्ट का होना आधुनिकता के कड़ी में सबसे अहम् पायेदान होता है. इसलिए बिहार के कई जिलों में एयरपोर्ट का काम शुरू है. धीरे धीरे कार्य को आधुनिक बनाया जा रहा है. अब बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बिहार के पूर्णिया जिले में बनने वाले एयरपोर्ट का रनवे तैयार हो चुका है. जी हां दोस्तों पूर्णिया जिलें में काफी समय से एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. अब खबर मिल रही है की इस पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे अब बनकर तैयार हो चूका है. अब पूर्णिया के लोगो का हवाई उड़ानों का सपना जल्द ही साकार होने की उम्मीद है. पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे के पुनर्निर्माण का काम पूरा हो चुका है. अब पुरे जमीन पर बाउंड्री वॉल का काम शुरू किया जाएगा.
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 52.18 एकड़ भूमि निर्धारित की गई थी. अभी पुरे जमीन पर बाउंड्री वॉल नहीं बना है . तो अब दूसरा सबसे महत्वपूर्ण काम बाउंड्री वॉल बनाना है. वर्तमान में रनवे के पुनर्निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है. आपको बता दें की बाउंड्री वॉल और इसके निर्माण के लिए 47300000 रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. अब रनवे का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और जल्द ही बाउंड्री वॉल का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू होने से आसपास के जिलों के लोगों को बहुत लाभ होगा. वर्तमान बिहार में तीन हवाई अड्डे कार्यरत है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट है. दूसरा गया एयरपोर्ट है और तीसरा दरभंगा एयरपोर्ट है. अब इस कड़ी में पूर्णिया का नाम भी जुड़ने वाला है. इसके अलावा कई और जिलों में एयरपोर्ट निर्माण का काम चल रहा है. जिसमे भागलपुर एयरपोर्ट, मुजफ्फरपुर का पताही एयरपोर्ट प्रमुख है.