बिहार में इस साल जून का महीना प्रचंड गर्मी के लिए जाना गया. इस वर्ष मई और जून के महीने में तीखी धुप के साथ चिलचिलाती गर्मी रही. मई और जून के महीने में अधिकतम तापमान ने कई बार 45 डिग्री सेल्सियस को पार किया. लगभग पिछले 2 महीने से लगातार 44 डिग्री से ऊपर ही तापमान रहा. कई बार तो लू का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया. लेकिन अब वो दिन जा रहे है. क्योकि की बिहार में अब मानसून की एंट्री हो चुकी है.
जैसे ही बिहार में बीते 20 जून को मानसून की एंट्री हुई तब से ही बिहार के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश हुई है. हालाँकि अभी पश्चिमी कुछ जिलों जैसे औरंगाबाद , अरवल, गया, जहानाबाद, बक्सर और आरा में हल्की की बारिश हुई है लेकिन अगले 48 से 72 घंटे में इन जिलों भी भारी बारिश होने के आसार है.
लेकिन जुलाई के आते ही मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी और मौसम रिपोर्ट के अनुसार अनुसार जुलाई में बिहार में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना है. इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहेगा. और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक बारिश होगी. वर्तमान में समस्तीपुर, राजधानी पटना, मधेपुरा, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत लगभग 25 जिलों में बारिश हो रही है.
तो बिहारवासियों तैयार हो जाइए इस जुलाई में बारिश के साथ गर्मी का हिसाब बराबर होने वाला है. धीरे-धीरे पुरे प्रदेश में मानसून फ़ैल चूका है. दिन भर काले बादल आसमान में चल रहे है. हालाँकि अभी हवा में नमी के कारण थोड़ी उमस है लेकिन जैसे ही बारिश शुरू होगी वो भी ठंडक में बदल जाएगी.