बिहार वालों तगड़ी बारिश के लिए रहें तैयार, IMD ने तेज हवा और भारी बारिश का जारी किया अलर्ट
बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में उठे तूफान के कारण पुरे बिहार का मौसम बदल सा गया है. उमस वाली गर्मी से अचानक ठण्ड वाला मौसम आ गया है. और अब लोगों को गर्मी की चुभन से राहत मिलने लगी है. बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान दाना उठने के बाद बिहार में तापमान में भी गिरावट देखि गई है. कई जिलों में काले घने बादलों ने पूरे आसमान को ढक लिया है. बदलो के जमावड़ा के कारन सूबे में भारी बारिश का माहौल बन गया है. हालाँकि बिहार के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो चुकी है. लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने की संभावना है. आपको बता दें की भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम के बदलाव से बिहार के निवासियों को गर्मी से राहत मिल रही है. रिपोर्ट के अनुसार अब ठण्ड का प्रवेश हो रहा है. बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखि गई है. साथ ही जहाँ जहाँ हल्की बारिश हुई है उस के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अगर हम राजधानी पटना के वर्तमान में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. पटना में हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा है. वहीँ वातावरण में आर्द्रता का स्तर 79% तक पहुंच चुका है.
IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. बारिश की शुरुआत खासकर उत्तरी और पूर्वी बिहार के जिलों में. समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, और राजधानी पटना में अधिक बारिश के आसार है. इन सभी जिलों में दिन में शाम जैसी कम रौशनी वाली स्थिति बनी हुई है.