Overview:

: पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहेगा.
: 40 किमी के रफ़्तार से चलेगी हवा.
: 4 जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD मौसम विभाग पिछले कई दिनों से बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की आने वाले 2 से 4 दिनों में बिहार के लगभग 10 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा की सम्भावना बनी हुई है.

हालाँकि वर्तमान में बिहार दिन भर कड़ी धुप निकल रही है. लेकिन बीच बीच में मध्यम स्पीड से चल रही हवा ने ताप को बढ़ने से रोका हुआ है. ऐसे में अब लोगो को बारिश की जरुरत आन पड़ी है.

मौसम विभाग से साफ़ साफ़ कह दिया है की गर्मी से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है. IMD की ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

कहाँ कहाँ हो सकती है बारिश

आपको बता दें की उत्तर पूर्वी जिलें जैसे अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जैसे जिलों में पिछले लगभग एक दो सप्ताह से बारिश की सम्भावना बनी हुई है. साथ ही उसके आसपास के जगह जैसे भागलपुर, कटिहार खगड़िया में भी बारिश हो सकती है. आइये देखते है कुछ जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान :

बिहार के प्रमुख जिलों के तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
Patna1726
Gaya14.419.2
Bhagalpur14.822.4
Muzaffarpur1621
Darbhanga1725

इस बदलाव का असर चार जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. किशनगंज , अररिया, पूर्णिया और भागलपुर प्रमुख माना जा रहा है. इन जिलों में हवा की रफ्तार बढ़ गई है.

जैसे ही बिहार में बारिश शुरू होगी तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय पश्चिम बंगाल के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसी कारण बिहार के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

हवा की रफ़्तार

हालाँकि अभी उमस नहीं है क्योकि हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा है. नमी का स्तर 40 प्रतिशत है. रात को अक्सर तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखि जाती है.

अगर हम पटना के वर्तमान तापमान की बात करे तो दिन का अधिकतम तापमान अब 36 डिग्री के आसपास रहेगा. रात का न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री तक बना रहेगा.

दिन में तेज धूप तो रहेगी लेकिन बीच-बीच में बादल भी आते-जाते रहने की उम्मीद है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही गरज और तड़क की आवाज भी सुनाई दे सकती है.