बिहार में अब तक सामान्य से कम वर्षा हुई है. जुलाई का महिना बारिश के हिसाब से बिहार के लिए अच्छा नहीं गुजरा. लगभग 25% कम वर्षा दर्ज की गई. लेकिब जब से अगस्त का महिना चालू हुआ है तब से बिहार के कई जिलों में मानसून एक्टिव हो चूका है. अब कई जिलों में अब मूसलाधार बारिश के साथ आंधी की आशंका जताई जा रही है. सावन के आते ही मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना समेत बेतिया, रक्सौल, दरभंगा, भागलपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, किशनगंज और अररिया में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन सभी जिलों में अभी भी काले बादल लगे हुए है. बारिश कभी भी शुरू हो सकती है.

इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना है. साथ ही ठनका (वज्रपात) का भी खतरा बना हुआ है. पटना का मौसम में अभी भी काफी उमस वाली गर्मी बनी हुई है, यहाँ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहाँ बारिश की संभावना 94% है. जिससे हवा में नमी 92% तक बढ़ सकती है. पटना में 10 किमी/घंटा की गति से हल्की हवा भी चलती रहेगी.

पटना में उमस और चुभन वाली गर्मी जारी रहेगी. एक तरफ घर के बाहर बारिश होगी तो दूसरी तरफ घर के भीतर लोगो के सर से पसीना भी चलता रहेगा.