बिहार में मानसून का असली खेला अब शुरू होने वाला है. बीते लगभग एक सप्ताह से पुरे बिहार के अधिकांश जिलों में जमकर बारिश हुई है. हालाँकि अभी मानसून की विदाई का वक्त आ गया है. लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है उससे तो यही लगता है की बिहार में अभी मानसून की बारिश बचा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो उनके रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 9 जिलों में मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हो गया है. इस सभी में से अधिकांश जिलों में अभी भी घने बदल छाये हुए है और छिटपुट बारिश हो रही है. और रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई है और बिहारवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
सूबे के 9 जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है. बिहार के जिन 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी और दरभंगा शामिल हैं.
राजधानी पटना में अगर हम तापमान की बात करे तो आज बिहार में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ह्यूमिडिटी की बात करे तो हवा में ह्यूमिडिटी का स्तर 90% तक पहुंच सकता है. 90% की ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा होती है इसमें काफी भीषण उमस होती है और चिपचिपाहट वाली गर्मी का अहसास होता है. लेकिन अगर बारिश हुई तो गर्मी तो छोड़ ही दीजिये कुछ ही घंटे में ठण्ड का अहसास होने लगेगा.