बिहार के भागलपुर जिला में कई विकास का कार्य चल रहा है. पहले ही एयरपोर्ट और मेट्रो ट्रेन की कवायद काफी तेजी से की जा रही है. अब एक नही कई एक्सप्रेसवे और सड़क पर कार्य को आगे बढाया जा रहा है. बिहार के विकास में एक और बड़ी परियोजना को मंजूरी मिली है. भागलपुर जिले में भागलपुर-भलजोर वाले नेशनल हाईवे को फोरलेन में कन्वर्ट किया जायेगा. जानकारी को की एनएच-133ई को फोरलेन सड़क में तब्दील किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. अगर हम लेटेस्ट अपडेट की बात करे तो इस परियोजना की निविदा जल्दी हीनिकाली जाएगी.
वर्तमान स्थिति यह है की भागलपुर से भलजोर के बीच की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी. वहां पर आम नागरिक को चलने और वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो गई है. यह समस्या इसलिए खड़ी हो गई है की इस रोड का समय पर उचित मेंटेनेंस नहीं होने के कारण सड़क की हालत खराब हो गई थी. पिछले कई महीने से स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत की मांग की थी. हालांकि जब तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक इस सड़क को अस्थायी रूप से 73 लाख रुपये खर्च कर चलने लायक बनाया जाएगा.
इस फोरलेन बन जाने से भागलपुर के जिन इलाको को फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है
भागलपुर बाईपास थाने
जगदीशपुर
पुरैनी
ढाका मोड़
कटियामा गांव
मिर्जाचौकी
गांधीनगर
मंडरो (साहिबगंज)
नीमगाछी
एनएच 80