छठ ख़त्म होने के बाद अब काम पर लौटने वाले लोगो को भारी भीड़ से रेलवे ट्रेन फुल हो चुकी है. रेलवे ने हजारो स्पेशल ट्रेन चलाया है. इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अब बिहार से कानपुर, आनंद विहार (दिल्ली), सियालदह और अन्य स्थानों तक जाने वाले यात्रियों को सीट की समस्या से राहत मिलेगी. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की पूरी जानकारी।
ट्रेन संख्या 03575: आसनसोल से आनंद विहार टर्मिनल
खुलने का समय: रात 10:15 बजे
यह ट्रेन आसनसोल से खुलकर बिहार में गया और सासाराम के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी.
जनरल सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास कोच उपलब्ध है.
यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है जो बिहार से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करना चाहते हैं.
ट्रेन संख्या 03119: सियालदह से दरभंगा जंक्शन
यह ट्रेन रात 09:00 बजे चलेगी.
यह ट्रेन बिहार में दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी होते हुए किउल पहुंचेगी और फिर सियालदह जाएगी.
अगर कोच की बात करे तो जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित डिब्बे इस ट्रेन में उपलब्ध है.
यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो बिहार से पश्चिम बंगाल के सियालदह तक यात्रा करना चाहते हैं.
रेलवे ने इन ट्रेनों में पर्याप्त डिब्बों की व्यवस्था की है. इस ट्रेन में यात्रियों को सीटों की समस्या नहीं होगी. इन ट्रेनों का संचालन छठ पूजा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया है.