बिहार में आगमी पर्व त्योहारों के सीजन से पहले बिहार से दक्षिण जाने वाले यात्रियों को मिला बड़ा तौहफा चलने वाली है दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन जिसमे अभी काफी सारे खाली सीट उपलब्ध है. जो लोग पर्व त्योहारों के सीजन में दक्षिण भारत से बिहार आने के लिए सोच रहे है और उसको कंफ़र्म सीट नहीं मिल रही है तो यह खबर उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतर है.
क्योकिं आज हम बिहार से दक्षिण भारत जाने और दक्षिण भारत से बिहार आने वाले दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. हम जिस स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है उस ट्रेन का नाम एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 06085 और 06086 है. वही इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड पर किया जायेगा.
इसके आलावा भारतीय रेलवे द्वारा किउल-जसीडीह रेलखंड पर ही एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिसका नाम कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 06059 और 06060 है. वही आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने कहा है की इस स्पेशल ट्रेनों को पर्व त्योहारों के लेकर 10 सितंबर से 2 दिसंबर के बीच चलाई जाएगी.