जैसे जैसे बजट का विस्तार हो रहा है कई नई बाते सामने आ रही है. अब बिहार में लो कास्ट अमृत भारत ट्रेन भी चलाने को लेकर कई घोषणा होती दिख रही है. जी हाँ बीते दिन देश में आम बजट पेश किया गया तब से लेकर अभी तक बिहार को कई योजनाओ का उपहार दिया गया है. जहाँ एक तरफ मखाना के लिए प्रसिद्द मखाना बोर्ड बनाया जायेगा वही दूसरी तरफ बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जायेगा. इसी कड़ी में एक बात और जुड़ गई है की बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर भी सुनने को मिल रही है. अब बिहार को नई अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. हालाँकि इस अमृत भारत की घोषणा पहले ही हो चुकी थी लेकिन अब इस ट्रेन की कवायद तेज कर दी गई है. यह शानदार अमृत भारत ट्रेन भागलपुर से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
इस ट्रेन का सफर कम लागत में आरामदायक होगा. आपको बता दें की देश में अमृत भारत ट्रेन एक स्लीपर व अनारक्षित सेवा ट्रेन होगी. ट्रेन में AC नहीं होगी. इसीलिए यह ट्रेन दुसरे ट्रेन जैसे वन्दे भारत की तुलना में सस्ता होती. इस अमृत भारत ट्रेन का सबसे पहला उद्देश्य 800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले शहरों को जोड़ना है. इससे लंबी दूरी के यात्रियों को कम खर्च में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. पूरी ट्रेन स्लीपर क्लास और जनरल क्लास में बंटी होगी.
आपको आगे बता दें की देश में अभी सिर्फ दो रूट पर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है. पहला दरभंगा से आनंद विहार दिल्ली और दूसरा मालदा टाउन से दक्षिण भारत के बेंगलुरु तक. लेकिन बिहार में भी अमृत भारत ट्रेन को लेकर कई घोषणा की जा चुकी है. इन घोषणा में पहले समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर कई महीनो से बात चल रही है. अब भागलपुर को भी इस सेवा से जोड़ा जा रहा है. भागलपुर से दिल्ली वाली अमृत भारत ट्रेन बिहार के कई जिलों से होते हुए दिल्ली जाएगी. इसका रूट लखीसराय, नवादा, मुंगेर और गया जिले से होकर गुजरेगा.
यह ट्रेन पूरी तरह नॉन-एसी होगी. यात्रियों को इसमें सामान्य श्रेणी की सुविधा मिलेगी. ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसमें इलेक्ट्रिक आउटलेट, रीडिंग लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही, बायो-वैक्यूम टॉयलेट और सेंसर आधारित वॉटर टैप भी उपलब्ध होंगे. यात्रियों को जानकारी देने के लिए पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा. भागलपुर से दिल्ली वाली अमृत भारत ट्रेन की शेड्यूल की अभी घोषणा नहीं की गई है.