भारतीय रेल ने बिहार, उत्तर प्रदेश और आसपास के शहर से होली और रमजान पर लोगो के सुगम यात्रा के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है. रेलवे ने होली और रमजान के मौके पर यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। 3 स्पेशल ट्रेनें नरकटियागंज-बगहा रेलखंड से चलेंगी। दरभंगा से अजमेर के लिए भी 3 दिन होली स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।
साथ ही 3 जोड़ी ट्रेनें नरकटियागंज के रास्ते पर चलेंगी। इन सभी ट्रेनों को लोगो के सुविधा के लिए चलाया गया है. यह सभी ट्रेनें मार्च महीने के अंत तक चलेंगी। दिल्ली से दरभंगा और सीतामढ़ी के बीच भी ट्रेनें होंगी। 3 स्पेशल ट्रेनें नरकटियागंज-बगहा रेलखंड से होगी।
गाड़ी संख्या-05537: नरकटियागंज से दौराई के लिए 16, 23 और 30 मार्च को रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या-05538: दौराई से नरकटियागंज के लिए 17, 24 और 31 मार्च को रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या-04068: दिल्ली से दरभंगा के लिए 22, 26 और 29 मार्च को चलेगी।
गाड़ी संख्या-04067: दरभंगा से दिल्ली के लिए 23, 27 और 30 मार्च को चलेगी।
गाड़ी संख्या-04004: नई दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच 22, 26 और 29 मार्च को चलेगी।
गाड़ी संख्या-04003: सीतामढ़ी से नई दिल्ली के बीच 22, 26 और 29 मार्च को चलेगी।