अगर आप भी बिहार से पश्चिम बंगाल और उतराखंड राज्य जाना चाहते है तो हो जाएँ खुश क्योकिं आज के इस खबर में हम बिहार से पश्चिम बंगाल और उतराखंड जाने वाले हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी गाड़ी संख्या 05059 और 05060 है. भारतीय रेलवे द्वारा पहले इस ट्रेन को सिर्फ सितंबर महीने तक ही चलाया जाना था.
मगर आगामी पर्व – त्योहारों के देखते हुए भारतीय रेलवे ने अब इस ट्रेन को नवंबर महीने तक चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया है की अब हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को 5 सितंबर से लेकर 30 नवंबर के बिच चलाई जाएगी. हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में सबसे पहले लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी जिसकी गाड़ी संख्या 05060 है.
जो 5 सितंबर से 28 नवंबर के बीच लाल कुआं से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार के दिन दोपहर 01:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात के 11:45 बजे अपने अंतिम स्टोपिज हावड़ा जंक्शन में पहुंचेगी . इसके बाद 7 सितंबर से 30 नवंबर के बीच हावड़ा-लाल कुआं स्पेशल ट्रेन चलेगी. हावड़ा जंक्शन से यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार के दिन सुबह 5:10 बजे चलेगी और अगले दिन अपने अंतिम स्टोपिज लाल कुआं जंक्शन में दोपहर 01:55 बजे पहुंचेगी.
हावड़ा-लाल कुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की रूट की बात करे तो यह ट्रेन झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बिहार के बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर हाजीपुर रूट पर चलती है. वही इस ट्रेन में बड़े लोगों के लिए Ac बोगी माध्यम लोगों के लिए स्लीपर बोगी और गरीब लोगों के लिए जेनरल बोगी की भी सुविधा दी गई है.