ट्रेन तो छोडिये वहां उत्तर प्रदेश का प्रयागराज में लोगो के जमघट से भरा हुआ है. न ही ट्रेन में कही भी सीट मिल रही है और न ही बस में. रोड का तो यूँ कहे आपको मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगभग 300 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. यह पूरा जनसैलाब कुम्भ में स्नान करने को है. अब जैसे जैसे इस स्नान के समाप्ति का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भीड़ और भी बढती ही जा रही है. ट्रेन में काफी भीड़ है. रेलवे ने कुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. बिहार समेत देश के कोने कोने से लोग इसमें स्नान करने के लिए जा रहे है. अब बिहार में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लोगो को सहूलित देने की कोशिश की जा रही है.
बिहार से शुरू होने वाले इन ट्रेनों में हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, गया जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशन होंगे. इन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग बिहार के विभिन्न हिस्सों से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. 15 फरवरी से धनबाद-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. 19 फरवरी से किउल से प्रयागराज तक एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी. आइये जानते है समय सारणी:
गाड़ी संख्या – 03697
धनबाद-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल
समय: 15 फरवरी को धनबाद से 12:40 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 9:00 बजे टूंडला पहुंचेगी
स्टॉप: पारस कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली, मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, आदि
संख्या – 03698
नाम: टूंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल
वापसी 15 फरवरी को 4:00 बजे टूंडला से, अगले दिन 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी
गाड़ी नंबर – 03213
नाम: किउल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल
समय: 19 फरवरी को किउल से 11:00 बजे प्रस्थान, रात 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी
स्टॉप: लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली, मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन
गाड़ी संख्या – 03214
नाम: प्रयागराज जंक्शन-किउल कुंभ मेला स्पेशल
समय: वापसी 19 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से 10:35 बजे, अगले दिन दोपहर 1:00 बजे किउल पहुंचेगी
गाड़ी संख्या – 05207
नाम: बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल
समय: 22 फरवरी को बरौनी से 4:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन 5:30 बजे झूसी पहुंचेगी
स्टॉप: बछवारा, विद्यापति धाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, वाराणसी
गाड़ी संख्या – 05208
नाम: झूसी-बरौनी कुंभ मेला स्पेशल
समय: वापसी 22 फरवरी को झूसी से 8:00 बजे, रात 9:15 बजे बरौनी पहुंचेगी