बिहार में कई जिलो को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कुल 93 करोड़ रुपया को पास कर दिया गया है. फ़िलहाल बिहार के तीन ऐसे जिले है जिसे स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. जिसमे पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सबसे प्रमुख है. स्मार्ट सिटी का उद्देश्य जनता के जीवन को सुगम बनाना और मुलभुत सुविधा को आसानी से उपलब्ध कराना है.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने भागलपुर, पटना, और मुजफ्फरपुर को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसी कड़ी में भागलपुर को 49 करोड़, पटना को 22.50 करोड़, और मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान की स्वीकृति दी गई है।
शहर | अनुदान (करोड़ रुपये) |
---|---|
पटना | 22.50 |
मुजफ्फरपुर | 21.73 |
भागलपुर | 49.00 |
स्मार्ट सिटी का आदर्श
बिहार में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना का मुख्या उद्देश्य यह है की विकसित क्षेत्रों में सुरक्षित और स्थायी जीवन प्रदान करने के लिए सार्वजनिक परिवहन, शहरी बुनियादी संरचना, ऊर्जा प्रबंधन, जल संचयन, स्वच्छता, और शिक्षा क्षेत्रों में नवाचारी समाधान प्रदान करती है।
पटना, मुजफ्फरपुर, और भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के इस प्रयास से आर्थिक रूप से पिछड़ चुके उन शहरों की आधुनिकीकरण की राह पर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।