Bihar Smart City
Bihar Smart City

बिहार में कई जिलो को स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कुल 93 करोड़ रुपया को पास कर दिया गया है. फ़िलहाल बिहार के तीन ऐसे जिले है जिसे स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. जिसमे पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर सबसे प्रमुख है. स्मार्ट सिटी का उद्देश्य जनता के जीवन को सुगम बनाना और मुलभुत सुविधा को आसानी से उपलब्ध कराना है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने भागलपुर, पटना, और मुजफ्फरपुर को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसी कड़ी में भागलपुर को 49 करोड़, पटना को 22.50 करोड़, और मुजफ्फरपुर को 21.73 करोड़ रुपये के अनुदान की स्वीकृति दी गई है।

शहरअनुदान (करोड़ रुपये)
पटना22.50
मुजफ्फरपुर21.73
भागलपुर49.00

स्मार्ट सिटी का आदर्श

बिहार में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना का मुख्या उद्देश्य यह है की विकसित क्षेत्रों में सुरक्षित और स्थायी जीवन प्रदान करने के लिए सार्वजनिक परिवहन, शहरी बुनियादी संरचना, ऊर्जा प्रबंधन, जल संचयन, स्वच्छता, और शिक्षा क्षेत्रों में नवाचारी समाधान प्रदान करती है।

पटना, मुजफ्फरपुर, और भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के इस प्रयास से आर्थिक रूप से पिछड़ चुके उन शहरों की आधुनिकीकरण की राह पर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...