बिहार में मानसून का असर ख़त्म होते होते ऐसा लगता है की कुछ कसर रह गया है. क्योकि बिहार में फिर से काले मेघ ने बादल को घेर लिया है. एक बार फिर से काले का आना जाना शुरू हो गया है. बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज सुबह से ही आसमान में काले बादलों का घेरा बना हुआ है. यही कारण है की बारिश कभी भी शुरू हो सकती है. पछुआ हवा के प्रभाव से कई जगहों पर हल्की बारिश हो चुकी है. बिहार में पिछले 3 चार दिनों में तापमान में कुछ कमी आई है और ठंडक का एहसास बढ़ा है.
रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की अगले 48 घंटे में बिहार के जिन 8 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. इन इलाकों में लगातार बारिश होने के आसार हैं. अगर इस सभी इलाकों में बारिश होगी तो अचानक तापमान गिरने से ठण्ड में इजाफा हो सकता है.
बिहार में इस समय आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 91% तक पहुंच गया है. अब बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बना रहा है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. आर्द्रता के चलते कभी कभी लोगो में उमस महसूस हो रही है. इसके अलावा बिहार में पछुआ हवा चलने से मौसम में बदलाव आया है. पछुआ हवा की गति में वृद्धि से भी मौसम में ठंडक का अनुभव किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.