बिहार मेट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मेधावी छात्र और छात्राओं ने माजी मार ली है. शाजिया प्रवीण जो वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मदरना पंचायत स्थित वार्ड नंबर-6 की रहने वाली है उन्होंने भी पुरे राज्य में तीसरे स्थान पर आई है. उनके माता और पिता दोनों शिक्षक है. पिता का नाम मोहम्मद साजिद है.
शाजिया प्रवीण एक सामान्य परिवार से आती है. राज्य के तीसरा टॉपर होने के नाते सभी आसपास के लोग और सगे सम्बन्धी ने खुद बधाई दी है. पिता मो.साजिद ने अपने बेटी को आगे और पढ़ाने की बात कही है. मो.साजिद का कहना है की बेटी शाजिया परवीन जितना पढना चाहती है हम उसे पढ़ाएंगे. आगे वे कहते है हम लोग शाजिया के पढाई लखाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
एक मुस्लिम परिवार में जन्मी, उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई में प्रोत्साहित किया। सजिया ने कहा है की वो आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहती है. शाजिया की माँ ने भी भरोसा जताया है की वो आगे चल कर कुछ अच्छा करेगी. आपको बता दें की माँ उर्दू की शिक्षक है.
शाजिया प्रवीण ने पुरे बिहार के मेट्रिक में 486 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने ये कारनामा कैसे कर दिखाया के सवाल पर शाजिया ने कहा की वो रोजाना 7-8 घंटा पढाई करती है. साथ ही उन्होंने दूसरों बच्चो को यह सलाह दी है की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कम-से-कम 8 घंटे पढाई तो करनी ही चाहिए.
उनकी कहानी उन सभी छात्राओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है जो कम संसाधनों के साथ भी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। शाजिया द्वारा प्राप्त की गई सफलता एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उसके माता-पिता ने उसे बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। उसकी सफलता ने उसे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर किया है।