बिहार का भागलपुर शहर अब किसी महानगर से कम नहीं होगा. क्योकि अब भागलपुर में भी एक और ग्रेटर भागलपुर शहर बसाने का निर्णय ले लिया गया है. यह नया ग्रेटर भागलपुर शहर एक आधुनिक और सु-व्यवस्थित शहर होगी. बीते दिन हुई आला अधिकारीयों की बैठक में यह फैलसा लिया गया की भागलपुर शहर के विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा जायेगा. सरकार ने ‘ग्रेटर भागलपुर टाउन’ के रूप में एक नए शहर के निर्माण का फैसला लिया है.
बता दें की ग्रेटर भागलपुर टाउनशिप नया शहर वर्तमान भागलपुर के नाथनगर और अकबरनगर के बीच स्थित होगा. यह ग्रेटर भागलपुर टाउन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक ग्रीनफील्ड टाउनशिप होगी. आइये देखते है इस शहर की चौहद्दी:
पूरब की दिशा: सबौर नगर पंचायत
दक्षिणी दिशा: हबीबपुर नगर पंचायत
पश्चिमी दिशा: नाथनगर
उत्तर की दिशा: अकबरनगर नगर पंचायत (नाथनगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर)
बैठक में यह फैसला लिया गया है की ग्रेटर भागलपुर टाउनशिप को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए एक विस्तृत योजना पर काम तेज कर दिया गया है. planned टाउन की कई खासियत होती है. यहां पर निवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इस टाउनशिप में बेहतरीन सड़कें, स्वच्छ पेयजल, बेहतर सीवरेज सिस्टम, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, शैक्षिक संस्थान, और सार्वजनिक परिवहन के आधुनिक साधन शामिल होंगे.
500 एकड़ जमीन की सैटेलाइट सर्वे से पहचान
इसके लिए नाथनगर और अकबरनगर में टाउनशिप के लिए जमीन भी चिन्हित कर लिए गए है. ग्रेटर भागलपुर टाउन के निर्माण के लिए नाथनगर और अकबरनगर के बीच 500 एकड़ जमीन को सैटेलाइट सर्वेक्षण के माध्यम से चिह्नित किया गया है. उम्मीद की जा रही है की इसपर जल्दी ही काम शुरू कर दी जाएगी.