भागलपुर-जमालपुर रेल रूट पर पिछले कुछ समय से ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी. कई ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट करके दुसरे रूट से लाया जाया जा रहा था. इसके अलावा कुछ ऐसी भी ट्रेनें थी जिनको शोर्ट टर्मिनेट किया गया थाई. लेकिन अब रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की अब यह रूट सामान्य हो रहा है. बीते 21 सितंबर से इस रूट पर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. अब रेलवे ने जानकरी दी है की अब ट्रेनें फिर से चलने लगी हैं. भागलपुर से जमालपुर के इस रेल रूट पर ट्रेन की परिचालन तो शुरू कर दी गई है लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है की इस रूट पर अभी स्पीड अभी कम रहेगी.
भागलपुर-जमालपुर रेल रूट पर अभी सभी ट्रेनें 30 किमी/घंटे की गति से गुजरेंगी. पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण 12 से अधिक ब्रिज के गार्डरों के समीप पानी भर गया था. इस कारण 17 ट्रेनों को निरस्त किया गया था और 20 ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा था. इसके साथ ही 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था. इस रूट पर यात्रा करने वाली लाखो यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अब धीरे धीरे ही सही लेकिन ट्रेनों की परिचालन शुरू कर दी गई है.
इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें विक्रमशिला एक्सप्रेस, इंटरसिटी और गरीब रथ जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें अब सुल्तानगंज होते हुए अपनी यात्रा करेंगी. भागलपुर और जमालपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्री अब आराम से यात्रा कर पा रहे है.