बिहार के कोने कोने से प्रयागराज जाने के लिए लोगो को भीड़ लगातार बढती जा रही है. रेलवे स्टेशन समेत लगभग सभी ट्रेन में खड़े होने की भी जगह नहीं है. रेलवे लगातार यह कोशिश कर रही है की ज्यादा से ज्यादा की संख्या में बिहार से ट्रेन चलाई जाये. बिहार के कई जिलों से कई स्पेशल ट्रेन बिहार से प्रयागराज के लिए चलाई गयी है लेकिन फिर भी भीड़ कम नहीं हो रहे है. इस बार बिहार ट्रेन के खबर के अनुसार भागलपुर, बेगूसराय, बरौनी और हाजीपुर होते हुए प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है. यह ट्रेन महाकुंभ स्पेशल की डिमांड को देखते हुए चलाई गई है.
चलिए यहाँ हम कुछ ट्रेन की संख्या की बात करते है. ट्रेन का नंबर 05614 है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को बिहार से प्रयागराज तक पहुंचाएगी. दूसरी ट्रेन का नंबर 05715 है. इस ट्रेन के अलावा 05716 और 05613 नंबर की ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. अब चलिए इन सभी ट्रेन के समय सारणी के बारे में जानते है.
ट्रेन सं 05614
रूट: गुवाहाटी → टूंडला
समय: 5 फरवरी को चलेगी
ठहराव: नवगछिया स्टेशन पर होगा
ट्रेन सं 05715
रूट: टूंडला → कटिहार
समय: 6 फरवरी को चलेगी
ठहराव: नवगछिया स्टेशन पर होगा
ट्रेन सं 05716
रूट: कटिहार → टूंडला
समय: 8 फरवरी को चलेगी
ठहराव: नवगछिया स्टेशन पर होगा
ट्रेन सं 05613
रूट: टूंडला → गुवाहाटी
समय: 9 फरवरी को चलेगी
ठहराव: नवगछिया स्टेशन पर होगा
नवगछिया से प्रयागराज की ओर स्पेशल ट्रेन
समय:
5 फरवरी को रात 10:50 बजे
8 फरवरी को रात 10:50 बजे
ट्रेन सुविधाएँ:
कोचों की संख्या:
17 स्लीपर कोच
02 तृतीय वातानुकूलित कोच
1 द्वितीय वातानुकूलित कोच
अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें जो प्रयागराज से होकर गुजरेंगी:
22 फरवरी – एर्नाकूलम → पटना
23 फरवरी – अहमदाबाद → पटना एक्सप्रेस
25 फरवरी – पटना → अहमदाबाद एक्सप्रेस
27 फरवरी – सिकंदराबाद → दानापुर एक्सप्रेस
28 फरवरी – दानापुर → सिकंदराबाद एक्सप्रेस
21 फरवरी – लोकमान्य तिलक → रांची एक्सप्रेस
26 फरवरी – रांची → लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
महाकुंभ शाही स्नान की तिथियां:
12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) – पांचवां शाही स्नान
26 फरवरी (महाशिवरात्रि) – आखिरी शाही स्नान