भागलपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से नहीं होगी सीट की दिक्कत क्योकि गुजरात के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

गुजरात जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि होने के कारण ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. लोग सावन के महीने में ज्यादा सफ़र कर रहे है, इसीलिए कई लोगो को सीट या फिर रिज़र्व टिकट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर से उधना (गुजरात) के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है.

रेलवे की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार भागलपुर से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन नंबर 09014 18 अगस्त रविवार को सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज बिहार में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर होंगे, जिनमें सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, और नरकटियागंज शामिल हैं. इस ट्रेन की सुविधा से यात्रियों को बिना किसी सीट की समस्या के अपनी यात्रा को सुगम बनाने का अवसर मिलेगा.

वहीँ डाउन रूट की ट्रेन गुजरात सूरत के उधना से भागलपुर के लिए वापसी यात्रा हेतु ट्रेन (ट्रेन नंबर 09013) 15 अगस्त गुरुवार को दोपहर 15:50 बजे उधना से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन भी उसी रूट से चलेगी जिस रूट पर अप रूट की ट्रेन चल रही है. बिहार में वही सब स्टेशन पर स्टॉपेज होगी.

आपको बता दें की पिछले लगभग एक महीने से गुजरात में व्यापारिक और अन्य कारणों से यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि के चलते ट्रेन में सीटों की कमी हो रही थी. इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत से बिहार के यात्रियों को गुजरात तक की यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे. सीट और कन्फर्म सीट की समस्या में कमी आएगी. इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा से सबसे ज्यादा फायेदा बिहार के भागलपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों के यात्री को होगी.