8 Stadium and Open Gym in Bhagalpur Bihar
8 Stadium and Open Gym in Bhagalpur Bihar

भागलपुर जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक नया अध्याय का आरम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि भागलपुर में कई स्टेडियम और जीम बनाया जा रहा है. इस कार्य को करने में 2 करोड़ की लागत आ रही है. इससे बिहार के भागलपुर जिले खेल और स्वास्थ्य को लेकर बच्चे जागरूक हो सकेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में कुल 8 स्टेडियम बन रहा है. इस स्टेडियम में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी जैसे खेल आयोजित किये जा सकेंगे. ये सभी स्टेडियम राज्य के सरकारी स्कूल के कंपाउंड में बनाया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया की जिले में ओपन जिम भी होगा. सभी स्टेडियम में चार रूम भी होगा. जिसमे सभी तरह के खेल उपकरण की सुविधा उपलब्ध होगी.

स्टेडियम निर्माण के लिए 2 करोड़ की लागत आएगी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही यहाँ जिम भी बनाया जाएगा. जिम के बन जाने से छात्र और छात्रों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। साथ ही इससे जिले में खेल को बढ़ावा भी मिलेगा.

बता दें की भागलपुर में खेल प्रेमियों के बच्चे के लिए सभी आधारभूत संसाधन की काफी कमी थी. सभी मैदान में ओपन जिम बनाया जायेगा. अब खेल के शौकीन लोगों को इंतजार है कि जल्दी से ये स्टेडियम खुल जाएं और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलें। इससे न केवल खेल के क्षेत्र में उन्नति होगी, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...