बिहार में मेमू और डेमू ट्रेन के अलावा बस की यात्रा भी बहुत की जाती है. बिहार के कई बस रूट पर आज भी लोगो को बस का इंतजार है. इसी कड़ी में भागलपुर से दरभंगा और नवादा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. आपको बता दें की भागलपुर से दरभंगा के रूट पर कई वर्षो से बस सेवा का इंतजार था. लोगो का कहना है की वर्षों से जिस बस सेवा का इंतजार था वह अब आखिरकार शुरू होने जा रही है. जी हां दोंस्तो भागलपुर से दरभंगा, सहरसा और सुल्तानगंज से नवादा तक 8 जोड़ी बसों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर चलाने का निर्णय लिया गया है. इस रूट पर आने जाने वाले यात्री को अब काफी सहूलित होगी. अब उन्हें लंबे समय तक बस का इंतजार नहीं करना होगा.
यह नया बस का संचालन काफी असरदार होने वाला है क्योकि यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि इन नई बस सेवाओं का किराया प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा. भागलपुर, दरभंगा, सहरसा और नवादा के बीच इन बसों के चलने से उन लोगों को बहुत सहूलियत होगी. आइये देखते है इस बस रूट के कैसे कैसे है.
अमरपुर से सहरसा के लिए:
अमरपुर
कजरेली
सरकारी बस स्टैंड
लत्तीपुर
बिहपुर
महेशखुंट
सहरसा
सुल्तानगंज से नवादा के लिए:
सुल्तानगंज
असरगंज
तारापुर
जमुई
नवादा
आपको बता दें की इस रूट पर बसे कई सालों से नहीं चल रही थीं. अक्सर ऐसा देखा जाता था की यात्रियों को या तो निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था. इस रूट के लोग प्राइवेट बस का सफ़र करते थे. जो की काफी महंगे है. लेकिन अब इस नई योजना के तहत सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर इन बसों को चलाने का उद्देश्य न केवल यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक बना दिया है.
भागलपुर रेलवे स्टेशन से दरभंगा के लिए:
भागलपुर रेलवे स्टेशन
भागलपुर जीरो माइल
नवगछिया जीरो माइल
बेगूसराय
दरभंगा