बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब सबसे खास ट्रेन बनने जा रही है. जी हां दोस्तों यह अब तक की सबसे खास वन्दे भारत ट्रेन होगी. सभी आधुनिक सुविधा के अलावा इस शानदार सेमी हाई स्पीड ट्रेन में डायरेक्ट ट्रेन के गार्ड से भी बात करने की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें की अब कुछ ही दिनों में भागलपुर में हावड़ा एक बीच एक शानदार वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन शुरू होने वाली है. यह कोई साधारण ट्रेन नहीं होगी बल्कि यह ट्रेन यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और केवल 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा तक का सफर तय करेगी. यह ट्रेन भागलपुर से खुलने के बाद दुमका में रुकेगी साथ ही रामपुर के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है इसलिए इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

अब आइये इस ट्रेन की सबसे खास सुविधा की चर्चा करते है. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें पुश-टू-टॉक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह एक ऐसा तकनीक होता है जिसके तहत यात्री डायरेक्ट वन्दे भारत ट्रेन के गार्ड से बात कर सकते है. जी हां यह सुविधा हाल ही में लांच की गई है. इस तकनीक के माध्यम से यात्री किसी भी आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के गार्ड से सीधा संपर्क कर सकेंगे. आपको बता दें की पुश-टू-टॉक डिवाइस हर कोच से जुड़ा रहेगा. सिर्फ इतना ही नही यह एक पूरा नेटवर्क होगा जिससे और अधिकारी भी संपर्क में रहेंगे. जिससे सभी डिब्बों से गार्ड से बात की जा सकेगी. पुश-टू-टॉक डिवाइस के लिए ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक विशेष बॉक्स लगाया जाएगा जिसमें लाल और हरी बत्ती होगी.

बिहार के भागलपुर से हावड़ा वाली वन्दे भारत ट्रेन कुल 8 कोच वाली है. जिसमे : यहाँ पर आपके अनुसार कुल 8 कोच हैं, जिनमें से:
6 कोच एसी चेयर कार के होंगे. इसके कराया एग्जीक्यूटिव क्लास के अपेक्षा कम होगा.
2 कोच एग्जीक्यूटिव क्लास के होंगे. इसका किराया ज्यादा होगा.

भागलपुर हावड़ा वन्दे भारत समय सारणी

भगलपुर से हावड़ा की वंदे भारत ट्रेन का समय-सारणी इस प्रकार है: ट्रेन भागलपुर से खुलने के बाद अगला स्टॉप बाराहाट स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:50 बजे रवाना होगी. इसके बाद ट्रेन मंदार हिल पर 12:05 बजे पहुंचेगी . हंसडीहा में ट्रेन 13:10 बजे , नोनिहाट पर 13:50 बजे रुकेगी और दुमका स्टेशन पर ट्रेन 14:35 बजे पहुंचेगी , रामपुर हाट पर ट्रेन 15:55 बजे पहुंचेगी , बोलपुर पर 17:00 बजे और लास्ट में यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन पर 20:00 बजे पहुंचेगी.