समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा के सेकंड टॉपर बने है। समस्तीपुर के आदर्श बताते है की वे प्रतिदिन कम-से-कम 10 घंटे की पढाई करते ही थे. आदर्श कुमार अपने माता पिता के एकलौते बेटे है. उनको बिहार बोर्ड मेट्रिक में कुल 488 अंक प्राप्त हुए है.
आदर्श ने अपने सफलता का श्रेय अपनी प्यारी माँ को दिया है. उनकी माँ एक शिलाई मशीन चलाती है. उनका नाम नीलम देवी है. उनका परिवार एक माध्यम वर्गीय परिवार है. जैसे-तैसे गुजारा होता है. आदर्श के चाचा एक सरकारी शिक्षक है. वे आदर्श को पढने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया करते है.
आदर्श समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव के रहने वाले है. उनकी पूरी पढाई लिखाई विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ, बाजिदपुर उत्तर स्कूल में हुई है. आदर्श की मेहनत ने पूरे इलाके को गर्वित किया।
उनके पिता रामनाथ महतो दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि मां नीलम देवी सिलाई मशीन चलाकर परिवार के भरण-पोषण में सहायता करती हैं। पुरे गांव ने उनकी सफलता को खुशी के साथ स्वागत किया। आदर्श की मां और दादी-दादा भी उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जिससे पूरे गांव में खुशियाँ बिखेरी हैं।