Jio टेलिकॉम कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की बढ़ी टेंशन क्योकिं Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान जिसमे यूज़र्स को 77 दिनों तक कोई दूसरा रिचार्ज नहीं करवानी पड़ेगी. Airtel कंपनी की जिस सस्ता रिचार्ज प्लान के बारे में हम चर्चा कर रहे उस प्लान की कीमत 489 रूपए है. चलिए खबर में आगे जानते है इस प्लान में यूज़र्स को मिलने वाली बेनिफिट्स के बारे में…
Airtel की इस 489 रूपए वाले प्लान में यूज़र्स को 77 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी मिलेगी. वही यूज़र्स को इस प्लान के अंतर्गत 77 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कालिंग और रोज डेली 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेंगे. डेटा की बात करे तो इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन डेटा यूज़ करने के लिए नहीं मिलेंगे. 77 दिनों की पैक वैलिडिटी में यूज़र्स को सिर्फ 6GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा.
वही Airtel की इस 489 रूपए वाले प्लान में इन सभी चीज के आलावा यूज़र्स को 77 दिनों तक अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री में सब्सक्रिप्शन यूज़र्स को मिलेगा. वही यह प्लान खासकर उन लोगों के बेहतर है जो केवल बात करना चाहते है. अगर आप प्रतिदिन डेटा यूज़ और बात करने वाले Airtel का प्कंलान खोज रहे हो तो Airtel का 299 रूपए वाले प्लान बेस्ट है.