अगर आप भी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बिलोंग करते हो तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की खबर है. क्योकिं आज के इस खबर में हम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अखाड़ा घाट में बनने जा रहे नए अखाड़ाघाट पुल के बारे में बताने जा रहे है. यह नया अखाड़ाघाट पुल का निर्माण पुराने वाले अखाड़ाघाट पुल पर ही किया जायेगा. जो मुजफ्फरपुर शहर के गंडक नदी के ऊपर बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के पुराने अखाड़ाघाट पुल की लम्बाई 288 मीटर ही लंबा है. जबकि अब नए अखाड़ाघाट पुल को पहले से बढ़ाकर फोरलेन के रूप में 300 मीटर लंबा और साढ़े 22 मीटर चौड़ा में निर्माण किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर के पुराने वाले अखाड़ाघाट पुल की लम्बाई चौड़ाई कम होने के कारण लोगों को जाम की समस्या ज्यादा उत्पन होती थी. मगर अब मुजफ्फरपुर में इस नए पुल पर फोरलेन के निर्माण हो जाने से सभी वाहन तेज गति से चल सकेंगे और लोगों को जाम की समस्या भी नहीं उत्पन होगी. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की मुजफ्फरपुर जिले में इस नए पुल का निर्माण मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर ओपी के पीछे किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर के पहले वाले अखाड़ाघाट पुल से मुजफ्फरपुर के जीरो माइल से टावर चौक या मोतीझील की ओर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए या एसकेएमसीएच पहुंचने के लिए लोगों को इस पुल से गुजरना पड़ता है. जिसमे लोगों को बहुत टाइम लग जाता था. मगर अब इस नए अखाड़ाघाट पुल पर फोरलेन रोड के निर्माण हो जाने से लोगों को इस सफ़र में टाइम के बचत होने के साथ – साथ काफी आसान सुविधा भी होगी.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फ़िलहाल संगमघाट, दादर और अखाड़ाघाट पुल चालू हैं. मगर बहुत जल्द ही इस नए अखाड़ाघाट पुल का निर्माण भी शुरू कर दी जाएगी. वही इस नए अखाड़ाघाट पुल का निर्माण में खर्च करने के लिए राज्य साकार द्वारा 52 करोड़ की एक बड़ी राशी भी मिली है. जिसे अनुमान है की इस पुल का निर्माण अगले दो साल में पूरा करके इस पुल पर वाहनों की आवागमन शुरू कर दी जाएगी.
वही आपको हम बता दे की फ़िलहाल मुजफ्फरपुर जिले के शेखपुर में इस नए अखाड़ाघाट पुल के निर्माण के लिए शेखपुर गावं के पांच परिवारों से 19 डिसमिल की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. उसके बाद भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया है कि इस नए पुल का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. फ़िलहाल मुजफ्फरपुर के चंदवारा घाट में एक नया पुल बनकर तैयार है. जिसे छः महीनों के भीतर चालू कर दी जाएगी.