मुजफ्फरपुर से बरौनी होते हुए पूर्णिया और पश्चिम बंगाल की यात्रा अब कुछ ही घंटो की होने वाली है. जहाँ वर्तमान में मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जाना 5 से 6 घंटे का होता है वहीँ अब इस दुरी को तय करने में मात्र 3 घंटे का समय लगने वाला है. मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन बनने के बाद यह यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है. इस सड़क के निर्माण की चर्चा कई वर्षों से चल रही है. लेकिन अब मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन परियोजना को लेकर बड़ी अपडेट आई है. आपको बता दें की इस फोरलेन सड़क के निर्माण पर लगभग 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. निर्माण के बाद मुजफ्फरपुर से पूर्णिया की दूरी इस फोरलेन सड़क के बनने के बाद काफी कम हो जाएगी. फोरलेन के निर्माण के बाद यह समय घटकर तीन घंटे रह जाएगा. लेटेस्ट जानकरी के अनुसार इस परियोजना का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. साथ ही इस सड़क की एलाइनमेंट फाइनल कर लिया गया है. अब टेंडर की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है.

अधिकारियों के अनुसार 2025 से इस फोरलेन पर काम शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही ठीक दो वर्ष के बाद 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुजफ्फरपुर से बरौनी होते हुए पूर्णिया तक की यह फोरलेन सड़क करीब 110 किलोमीटर लंबी होगी. इस पर लगभग 3000 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है. स्थानीय लोगो के अनुसार यह बात पता चला की यह परियोजना कई वर्षों से लंबित थी. लेकिन अब इसे तेजी से पूरा करने की योजना बनाई गई है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी है.

आपको बता दें की मुजफ्फरपुर से पूर्णिया की यात्रा में वर्तमान में पांच घंटे का समय लगता है. लेकिन इस फोरलेन के बनने के बाद यह यात्रा महज तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.