यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे लतागर ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर से मध्य प्रदेश के रानी कमलापति के लिए ट्रेन के समय सारिणी में फेरबदल किया गया है. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05297 6 अप्रैल से खुलने वाली है. इस रूट पर यात्रा करने के लिए एक विशेष ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। गाड़ी संख्या 05297 यह मुजफ्फरपुर से 6 अप्रैल को 20:45 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन 16:35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05297 मुजफ्फरपुर-कमलापति एक्सप्रेस का स्टॉपेज हाजीपुर, पाटलिपुत्र ,दानापुर, आरा, बक्सर ,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन है. फिर वो रानी कमलापति पहुचती है.

यात्रियों के आराम और सुविधा के लिए इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 14 स्लीपर कोच और साधारण श्रेणी में 3 कोच होंगे।

और भी कई तरह की ट्रेन चलाई जा रही है. जिसका विवरण निचे दिया गया है.

गाड़ी संख्याट्रेन का नाममार्गसमय सारणी
05297मुजफ्फरपुर-रानी कमलापति वन वे स्पेशलमुजफ्फरपुर से रानी कमलापति6 अप्रैल, 20:45
05269मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशलमुजफ्फरपुर से यशवंतपुर4 अप्रैल, 15:30
19051वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसवलसाड से मुजफ्फरपुर5 अप्रैल, 15:30
11045छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेसकोल्हापुर से धनबाद5 अप्रैल, 17:35
15268लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेसमुंबई से रक्सौल6 अप्रैल, 10:55
17610पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेसपूर्णा जं. से पटना6 अप्रैल, 10:55
22971बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेसमुंबई से पटना8 से 22 अप्रैल, 15:30

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...