बिहार बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। पूर्णिया जिले के शिवांकर ने टॉप किया है. सभी जिले के अपने-अपने टॉपर के नामों की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिला का टॉपर इस बार सुशील कुमार है. सुशील कुमार ने 479 अंक प्राप्त किए हैं. जिससे वह मुजफ्फरपुर जिला टॉपर बने हैं।
सुशील की रैंक बिहार में 10वीं और जिले में पहली है। उनका गांव मुजफ्फरपुर-मोतिहारी जिला बॉर्डर पर स्थित है, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड से की है। उनकी मेहनत, परिवारिक समर्थन और उत्साह ने उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्हें अपने गांव और परिवार का गर्व है।
बिहार बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा के परिणाम जारी किए हैं। इस वर्ष, छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त करके अपनी उच्चतम संभावितता को प्रकट किया है। इस वर्ष के टॉपर्स की सूची में निम्नलिखित नाम हैं:
- शिवांकर कुमार – 489 अंक (97.8%)
- आदर्श कुमार – 488 अंक (97.6%)
- आदित्य कुमार, पलक कुमारी, सुमन कुमारी, शजिया परवीन – 486 अंक (97.2%)
- अजीत कुमार, राहुल कुमार – 485 अंक (97%)
- हरेराम कुमार, सेजल कुमारी – 484 अंक (96.8%)
- सानिया कुमारी – 483 अंक (96.6%)
मुजफ्फरपुर टॉपर सुशिल ने कहा है की वो अपने आगे की पढाई विज्ञानं स्ट्रीम से करेंगे. वो आगे चल कर नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेंगे और डॉक्टर बनेगें . उनका सपना है की वो डॉक्टर बनकर अपने गाँव के लोगो को मदद कर पाए.