अभी मार्केट में दो पहिया वाहन को चढ़ने का ज्यादा शौक़ीन जवान युवाओं को है. जो अच्छी खासी दो पहिया वाहन को चढ़ना पसंद करते है. वही Yamaha कंपनी ने युवाओं के दिलो पर राज करने के लिए अपनी 55 Kmpl की शानदार माईलेज देने वाली Yamaha R15 V4 बाइक को मार्केट में पेश किया है. जो मार्केट में KTM RC 125 और बजाज पल्सर आरएस200 जैसे धांसू बाइक को कड़ी टक्कर देगी.

Yamaha R15 V4 बाइक मार्केट में चार कलर बेस्ड वेरिएंट्स मेटेलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट वैरिएंट में उपलब्ध है. कीमत के मामले में यह बाइक दिल्ली में 1.82 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है और 1.97 लाख रुपये तक जाती है. हालाकिं भारतीय बाजारों में यह Yamaha R15 V4 बाइक 5,894 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.

वही Yamaha कंपनी ने भारतीय मार्केट में लेटेस्ट अपडेट के रूप अपनी आर15 वी4 बाइक में नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं. Yamaha R15 V4 बाइक में 155cc का धांसू इंजन दिए गए है. जो 18.4 PS की अधिकतम पॉवर और 14.2 NM का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. ब्रैकिंग वयवस्था के लिए इस बाइक के दोनों पहिया में डबल डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 142 kg का है.

Yamaha कंपनी की इस स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स पर बात करे तो इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...