बिहार की राजधानी पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम के कायाकल्प की योजना पर काम चल ही रही थी की एक और स्टेडियम की घोषणा कर दी गई है, जी हाँ दोंस्त पटना के खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा मिला है. यहाँ अब एक और वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण किये जाने की घोषणा की गई है. खबर के अनुसार इस नए स्टेडियम पर कुल लगभग 30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
बिहार वासियों के खेल को बढ़ावा देने के लिए इस नए स्टेडियम को बनाने का निर्णय लिया गया है. इस नए स्टेडियम का निर्माण पटना के गर्दनीबाग में किया जाएगा. इससे पटना शहर समेत बिहार के सभी जिलों में खेल का माहौल तैयार होगा. इस स्टेडियम में खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रैक्टिस भी कर पाएंगे.
पटना के गर्दनीबाग में पुराने स्टेडियम को हटा कर वहां पर एक नया इंटरनेशनल स्टेडियम की योजना पर काम हो रहा है. इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मालूम हो की बिहार के राजगीर में भी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण शुरू हो चूका है . अब एक और पटना में भी इस नए स्टेडियम के निर्माण से खेल जगत को एक नई दिशा मिलेगी.
बिहार के स्कूल और कॉलेज के टूर्नामेंट्स के आयोजन करने दी दिशा में एक नया दरवाजा खुल गया है. चलते चलते यह भी बता दें की पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को भी बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा. अब मोइनुल हक़ स्टेडियम को जल्दी ही एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए तैयार कर लिया जायेगा.