अगर आप भी किसी चीज में लगातार असफल हो रहे होंगे तो आपका मन अंदर से पूरी तरह टूट जाता है. जिसके बाद आपको उस चीज की तैयारी करने की मन नहीं होता है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम ओडिशा राज्य के राउरकेला की रहने वाली आईएएस अधिकारी संजीता मोहपात्रा के बारे में बताने जा रहे है. जिन्होंने UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए पहले लगातार चार बार असफल रही थी.
लेकिन उसके बाद उनके पति बिस्वा रंजन मुंडारी ने उनका पूरा साथ दिया. जिसके चलते संजीता मोहपात्रा ने बिना किसी कोचिंग के सहारे सिर्फ अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर और इंटरनेट की मदद से साल 2019 की यूपीएससी की परीक्षा के पांचवे प्रयास में पुरे ऑल इंडिया में 10वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी थी. वही संजीता मोहपात्रा की यूपीएससी की परीक्षा में उनका ऑप्शनल विषय सोशियोलॉजी था.
आईएएस अधिकारी संजीता मोहपात्रा बचपन से ही पढने में काफी तेज थी. जिसके चलते उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई आईसीएसई बोर्ड से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने जेईई परीक्षा क्लियर की और आईआईटी कानपुर की मेकैनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन ले लिया. मेकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद संजीता मोहपात्रा को राउरकेला में ही एक स्टील प्लांट में नौकरी लगी.
लेकिन उनकी सपना थी आईएएस अधिकारी बनने का जिसके चलते उन्होंने अपनी इस नौकड़ी के साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते रहे हालाकिं उनको यूपीएससी की परीक्षा में लगातार चार बार असफलताओं का भी सामना करना परा इसके बाद भी उन्होंने अपनी पति और ससुरालवालों के सपोर्ट से यूपीएससी की परीक्षा के पांचवे प्रयास में सफलता हासिल कर IAS अधिकारी बनकर अपने सपने को पूरा की.
आईएएस अधिकारी संजीता मोहपात्रा का पति का नाम बिस्वा रंजन मुंडारी है. जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं. वहीं संजीता मोहापात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के दहानू में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. आईएएस अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने अपने इस सफलता का श्रय अपने पति बिस्वा रंजन मुंडारी और ससुरालवालों को दिया है.