Best FD rate in India
Best FD rate in India

Fixed Deposit Interest Rate: रिज़र्व बैंक द्वारा 6.5 का रेपो रेट तय करने के बाद कई बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपाजिट (FD) के व्याज दर में काफी बदलाव किया है. कई बैंक तो SSY (), PPF(), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से भी ज्यादा रिटर्न दे रही है. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी हो सकती है.

मिली जानकारी के कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे यूनिटी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD के नए इंटरेस्ट दर में बदलाव करके पहले से और बेहतर बना दिया है. ये दोनों बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपाजिट पर 9% से भी ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं. यह शानदार व्याज दर अब तक का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला बैंक बन गया है.

यूनिटी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी ब्याज दरें: यूनिटी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कुछ विशेष अवधि की एफडी (फिक्स्ड डिपाजिट) पर बहुत आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा प्रस्तावित ब्याज दरें 9 प्रतिशत से अधिक हैं. वही दूसरी तरफ सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों को 9 प्रतिशत से अधिक का ब्याज प्रदान कर रहा है.

आइये सबसे पहले यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक की बात करते है : देखते है वो कितना ब्याज दर दे रहे है:

निवेशक प्रकारब्याज दरअवधि
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक रेगुलर कस्टमर4.5% से 9% के बीचसामान्य
सीनियर सिटीजन्स9.5%1001 दिन
सामान्य निवेशक9%
सीनियर सिटीजन्स4.5% से 9.5% तक7 दिन से 10 साल

अब बारी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की:

निवेशक ब्याज दरअवधि
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहक4% से 9.1% के बीच7 दिन से 10 साल
सीनियर सिटीजन्स4.5% से 9.6% तक7 दिन से 10 साल
सीनियर सिटीजन्स9.1%पांच साल
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक रेगुलर कस्टमर9.10%5 साल
सीनियर सिटीजन्स9.60%5 साल

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...