भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के लिए एक नया ट्रायल को सफलता मिल गई है. बताया जा रहा है की अब 16 कोच वाली वन्दे भारत ट्रेन नहीं बल्कि 20 कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रायल का असली मकसद 20 कोच वाली वन्दे भारत ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार को टेस्ट करना था. जो की अब सफल हो चूका है. जल्दी ही देश के कई रूट पर 20 कोच वाली वन्दे भारत ट्रेन 130 किमी/घंटे की रफ़्तार से दौड़ती नजर आएगी.

सबसे पहले यह 20 कोच वाली ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जाएगी. क्योकि ट्रायल भी इसी रूट पर किया गया है. आपको बता दें की पहले अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच लगे होते थे. यह ट्रेन हमेशा फुल रहती थी. इसीलिए इस रूट पर अब 20 कोच वाली ट्रेन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही अब इस रूट पर वन्दे भारत की स्पीड को 130 किमी/घंटा से 160 किमी/घंटा की टेस्टिंग की जाएगी.

अभी तक वंदे भारत ट्रेन 16 कोच के साथ चलाई जा रही थी. लेकिन इस ट्रायल के बाद 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें भी पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई हैं. आपको बता दें की बड़े शहरों में 16 कोच वाली वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही थी. और छोटे शहरो यानि कम दुरी वाले रूट पर 8 कोच वाले वन्दे मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है.

अब कुल तीन तरह की वन्दे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. पहले वन्दे मेट्रो जो छोटे शहरों को जोड़ने का काम करेगी. इस रूट की लम्बाई 150 से 200 किलोमीटर तक हो सकती है. दूसरी बड़े शहरों के लिए वन्दे भारत 20 कोच वाली ट्रेन का परिचालन होगा . फिर तीसरी ट्रेन वन्दे भारत स्लीपर होगी. जो एक राज्य से दुसरे राज्य के लिए लम्बी दुरी के लिए चलाई जाएगी.