बिहार के कई जिलों जैसे वैशाली, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में बारिश के स्थिति बनी हुई है. ऐसा लग रहा है की आने वाले समय में इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी. सर के ऊपर हमेशा बादलों का आना जाना लगा रहता है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दबाब बना हुआ है. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च का मौसम अधिक गर्म नहीं हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो यह होली के बाद भी प्री मॉनसून चल रहा है और कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
26 मार्च को कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। और आगे भी कुछ जगहों में बारिश की संभावना है। 30-31 मार्च के बीच कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। किशनगंज में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 26 मार्च को बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के लिए गैर-मॉनसूनी वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है और अप्रैल में यह भारतीय क्षेत्रों से दूर चला जाता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच हो सकता है.