IND vs SL: 27 साल बाद टीम इंडिया ने इस साल श्रीलंका के हाथों कोई वनडे सीरिज हारी है. जिसका चर्चा अभी भी पुरे देश में हो रहा है. टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाड़ वनडे सीरिज में मिली शर्मनाक हर के चलते इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी टीम इंडिया की हार का मज़ाक उड़ा रहे थे. मगर इसी बिच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को बहुत ही करारा जवाब दिया. जिससे वॉन को मज़ाक उड़ाना भारी पड़ गया.
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर का सोशल मीडिया में झगड़ा हर हमेशा होते रहता है. इसी बिच एक बार फिर वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया की हार के बारे में वसीम जाफर से पूछते हुए लिखा, “वसीम… श्रीलंका में हुई हालिया वनडे सीरीज़ का नतीजा क्या था? मैं बाहर था और मैंने मिस कर दी… उम्मीद करता हूं सब ठीक होगा.”
माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर करारी जवाब देते हुए वसीम जाफर ने लिखा, “माइकल मैं आपके लिए इसे एशेज के संदर्भ में रखूंगा. भारत ने उस सीरीज़ में उतने ही मैच जीते जितने पिछले 12 सालों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं.” वसीम जाफर का यह जवाब माइकल वॉन का वाकई में बोलती बंद कर देने वाला जवाब था. मगर वाकई में श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरिज में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
जिसके चलते भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस 3 मैचों की ODI सीरिज में 2-0 से करारी हार का सामना करना परा. आज से 27 साल पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका के हाथों कोई वनडे सीरिज हारी थी. मगर यह कारनामा 27 साल बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में रोहित शर्मा के कप्तानी में दोहरा गया.