देश की सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी की एग्जाम को कहा जाता है. जिसे पास करना बहुत ही मुशकिल होता है. लेकिन फिर भी इन परीक्षा में हजारो – लाखों लोग शामिल रहते है. जिसमे से बहुत कम ही लोग यूपीएससी की एग्जाम में सफलता प्राप्त कर पाते है. उन्ही सफल लोगों में एक सफल लोग प्रदीप सिंह भी है. जो अपनी नौकड़ी के दौरान ही यूपीएससी की एग्जाम में पुरे ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल किये थे.
आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपनी क्लास 7वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से ही पूरी की. उसके बाद उन्होंने क्लास 12वीं तक की पढ़ाई सोनीपत के शंभू दयाल आधुनिक स्कूल से पूरी की थी. उसके बाद प्रदीप सिंह ने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद सबसे पहले एसएससी की एग्जाम की तैयारी की.
और उस एग्जाम में वह पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर ली जिसके बाद उनको दिल्ली के टैक्स ऑफिस में नौकरी मिली. हालांकि उन्होंने अपनी इस नौकड़ी के दौरान ही सेल्फ स्टडी से तैयारी कर चार बार यूपीएससी की एग्जाम में भी शामिल हुए. नतीजा यह निकला की प्रदीप सिंह साल 2019 की यूपीएससी की एग्जाम में पास ही नहीं बल्कि पुरे ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा में पुरे देश में टॉप किया.
प्रदीप सिंह आईएएस अधिकारी बनने के बाद यूपीएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को अहम सलाह देते हुए बताया कि यूपीएससी जैसे एग्जाम क्रैक करने के लिए परीक्षार्थी को सबसे जरूरी है कि टाइम मैनेजमेंट. इसके साथ ही परीक्षार्थी को पढ़ाई पर भी फोकस रखना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना भी आवश्यक होता है. तब जाकर ही परीक्षार्थी इस कठिन यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है.