बढ़ती भीड़ को देखते हुए सहरसा से पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन की शुरुआत: 11-11 ट्रिप के साथ

बिहार समेत पुरे भारत में पर्व त्यौहार का मौसम शुरू हो चूका है. इस त्योहार के सीजन में अक्सर लोग एक जगह से दुसरे जगह जाते है. जिससे ट्रेन में अचानक भीड़ बढ़ जाती है. इसी बढती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बिहार में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक विशेष पहल की है. बिहार में लोकल यात्री को इससे काफी फायेदा होगा. आपको बता दें कि सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच विशेष ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इससे बिहार के लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. यह स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच चलेगी . यह विशेष ट्रेन कुल 11-11 ट्रिप सहरसा से पटना पाटलिपुत्र बीच लगाएगी.

ट्रेन संख्या: 03388
पूजा स्पेशल पाटलिपुत्र से सहरसा
हर बुधवार, 11:00 बजे (पाटलिपुत्रा)
5:15 बजे (सहरसा)
16 अक्टूबर से 27 दिसंबर
रूट
पाटलिपुत्रा
हाजीपुर
बरौनी
बेगूसराय
खगड़िया
मानसी
सिमरी बख्तियारपुर
सहरसा

ट्रेन संख्या: 03387
पूजा स्पेशल (सहरसा से पाटलिपुत्र)
यह ट्रेन हर शुक्रवार को 1:35 बजे सहरसा से
पाटलिपुत्र पहुचने का समय 7:15 बजे
तारीख: 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर
स्टॉप:
सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर
मानसी
खगड़िया
बेगूसराय
बरौनी
हाजीपुर
पाटलिपुत्रा