सोने और चांदी की कीमत में गिरावट: लग्न के समय में सोना चांदी खरीदने वालों के लिए एक सुनहरा मौका बन रहा है. सोने और चांदी के भाव में लगातार गिरावट हो रही है. 26 जून बुधवार को देशभर में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग में कमी और अन्य आर्थिक कारकों के चलते बिहार के पटना समेत पुरे भारत में सोने की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है.
बिहार के पटना स्थित सर्राफा बाज़ार में भी सोने के दामों में गिरावट के कारण कई निवेशकों में मायूसी देखि गई. वहीँ कुछ ऐसे भी निवेशक है जो इसे एक अवसर के रूप में देख रहे है. पटना में सर्राफा बाज़ारमें यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यह कीमत देश की राजधानी दिल्ली की तुलना में थोड़ी कम है.
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72,390 रुपये तक आ गई है. यह कीमत पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है. सोने और चांदी में आई गिरावट की वजह वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता और डॉलर की मजबूती हो सकती है. इसके अलावा घरेलु बाज़ार में आई डिमांड में कमी के कारण भी हो सकता है.
चांदी की कीमतें
सोना तो गिर ही रहा है अब तो चांदी भी उसी के तरह की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है. चांदी की आज की रिटेल कीमत 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. पिछले व्यापारिक दिन की तुलना में 500 रुपये की गिरावट आई है.